In the series played between India and New Zealand, R Ashwin made some more records in his name, Ravichandran Ashwin has become the first player to take 50 or more wickets in 2021. This is the fourth time in Test cricket that Ravichandran Ashwin has taken 50 or more wickets in a calendar year.Has also equaled the record of highest wicket taker between India and New Zealand.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जी रही सीरीज में आर अश्विन ने कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम किए, आर अश्विन 2021 में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन पहले खिलाड़ी बने हैं. ऐसा चौथी बार है जब टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने किसी एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हो. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है..
#RASHWIN #INDVsNZ #ASHWINRECORDS